(Fatehabad News) फतेहाबाद। मुख्य सिपाही से सहायक उपनिरीक्षक पर पदोन्नति होने पर फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने मुख्य सिपाही संदीप कुमार, ज्योति प्रसाद, राकेश कुमार, संदीप कुमार व जयदेव के कंधों पर स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । फतेहाबाद पुलिस के 44 मुख्य सिपाहियों (41 पुरुष व 3 महिला) को सहायक उप निरीक्षक  की पदोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

फतेहाबाद पुलिस के 41 पुरुष व 3 महिला मुख्य सिपाही बने सहायक उपनिरीक्षक

आपको बता दें कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार के आदेश के तहत 41 पुरुषों व 3 महिला मुख्य सिपाही से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी हुए थे।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की नौकरी सेवा, त्याग और समर्पण का भाव है, और अक्सर पुलिस कर्मियों को अपने घर से दूर रहकर समाज सेवा के लिए समर्पित रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास फरियाद लेकर आने वाले पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनकर उसे जल्दी से जल्दी न्याय दिलाने का प्रयास करें ताकि पीड़ित व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें तथा समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। इस अवसर पर पदोन्नत हुए संदीप कुमार, ज्योति प्रसाद, राकेश कुमार, संदीप कुमार व जयदेव ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। पदोन्नति पाने वाले फतेहाबाद पुलिस के मुख्य सिपाही संदीप कुमार 106, राजेन्द्र सिंह 159, राकेश कुमार 169, सतनाम सिंह 134, विरेन्द्र सिंह 49, जयदेव 14, धर्मपाल 138, श्रवण कुमार 77, महेन्द्र सिंह 35, विनोद कुमार 184, दयाराम 127, राममूर्ति 7, संदीप कुमार 185, चरणजीत 174, अश्विनी कुमार 46, नसीब सिंह 220, रामनरेश 151, राजेश कुमार 103, तरसेम राम 8, ज्योति प्रसाद 194, सुशील कुमार 623, शैलेन्द्र कुमार 56, तेजपाल 2, सुरेन्द्र कुमार 282, रामकिशन 128, निर्मल सिंह 20, पवन कुमार 645, राजेन्द्र कुमार 72, कुलवंत सिंह 189, दिलावर सिंह 190, बलविन्द्र सिंह 41, प्रदीप कुमार 145, धर्मवीर सिंह 986, विरेन्द्र सिंह 6, कृष्ण कुमार 948, बुधराम 43, सुरेश कुमार 195, सत्यवान 75, नरेश कुमार 108, प्रताप सिंह 59 व महिला मुख्य सिपाही सुनीता रानी 268, मंजू यादव 978, पूजा रानी 4 सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्त हुए है। इस अवसर पर सीआईए फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्रा, प्रवाचक उपनिरीक्षक राहुल कुमार, सेना लिपिक सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे ।