Fatehabad News : समाधान शिविर में एसपी और एडीसी ने सुनी समस्याएं

0
204
SP and ADC heard the problems in the solution camp
फतेहाबाद। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते एसपी आस्था मोदी व एडीसी राहुल मोदी।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है। सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित हुए समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी और एडीसी राहुल मोदी ने नागरिकों की शिकायतों को सुना व अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। सोमवार को समाधान शिविर में कुल 34 शिकायतों पर सुनवाई की गई और अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर में क्रिड विभाग से 24, समाज कल्याण विभाग से 3 तथा स्वास्थ्य विभाग से 2 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निपटान किया गया। इसके अलावा 5 शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित रही।

समाधान शिविरों में मौके पर ही किया जा रहा समस्याओं का समाधान

एडीसी ने बताया कि जिलावासियों की समस्याओं के समाधान में जिला व खंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर कारगर सिद्ध हो रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान होने से उनमें सरकार व जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। वे सरकार की इस मुहिम से बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं। एडीसी ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करें। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। एडीसी राहुल मोदी द्वारा समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली, पेयजल, स्वामित्व रजिस्ट्री सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनी गईं।
समाधान शिविरों में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। यह सुनवाई हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक होती है। इस अवसर पर डीएमसी संजय बिशनोई, डीएसपी जगदीश काजला, नप ईओ राजेंद्र सोनी, एमओ डॉ. कुलदीप चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।