(Fatehabad News) फतेहाबाद। जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय के सभागार में मंगलवार को समाधान शिविर आयोजित कर नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की गई। इस अवसर पर नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखी, जिनमें अधिकतर समस्याएं परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, नगर परिषद, पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग से संबंधित थी। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने इस अवसर पर नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि सभी अधिकारी जनसमस्याओं के समाधान को लेकर संवेदनशीलता से कार्य करें और नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में ज्यादा चक्कर न लगवाएं व उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों व प्रशासन के बीच बेहतर संबंध बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं। नागरिक बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं जिससे प्रशासन को नागरिकों की समस्याओं का पता लग रहा है और उनका समाधान किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित किए गए समाधान शिविर में कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 53 शिकायतों का समाधान किया गया। जिसमें क्रिड विभाग की 42 शिकायतें, फूल सप्लाई विभाग की 3 शिकायतें, श्रम विभाग की 9 शिकायतों में से 8 शिकायतों का समाधान किया गया। इसके अलावा 3 शिकायतें पुलिस विभाग से रही, जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक स्थान पर ही समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर लोगों की शिकायतों का यथासंभव निपटारा किया जा रहा है ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रति कार्य दिवस सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जिला तथा उपमंडल मुख्यालय पर स्थित लघु सचिवालय में समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतों की सुनवाई की जा रही है। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं ताकि शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।
समाधान शिविर में जंडी मोहल्ला निवासी नरेश कुमार, वार्ड-15 निवासी बलजिंद्र, बीघड़ निवासी मनोहर लाल, आजाद नगर निवासी छोटेलाल, कुम्हारिया निवासी रामस्वरूप, हिजरावां खुर्द निवासी कश्मीर सिंह और बलजीत सिंह ने अपने परिवार पहचान पत्र में व्यवसाय भवन निर्माण मजदूर करने की गुहार लगाई जिनका मौके पर ही परिवार पहचान पत्र में व्यवसाय चेंज कर दिया गया। वार्ड नंबर 24 निवासी अमन कुमार ने अपने पुत्र निशांत का नाम परिवार पहचान पत्र में एड करने की प्रार्थना की जिसका मौके पर समाधान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार, डीएसपी कुलवंत सिंह, डिप्टी सीएमओ मेजर डॉ. शरद तुली, लेबर इंस्पेक्टर कमलेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।