(Fatehabad News) रतिया। उपमंडलाधीश जगदीश चन्द्र ने कहा कि समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर तुरंत समाधान किया जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि वे शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका तय समय पर समाधान सुनिश्चित करें। शिविर में 10 समस्याएं आई, जिनमें से 8 का मौके पर समाधान किया गया।

समाधान शिविर में आई 10 समस्याएं, जिनमें से 8 समस्याओं का मौके पर किया समाधान

अन्य 2 मामलों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्रता से समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में नफे सिंह पुत्र श्री धर्म चंद वार्ड नं 12 की बुढ़ापा पेंशन, हरमेल सिंह पुत्र श्री मेजर सिंह की फेमिली आईडी में इनकम दुरुस्त करवाने, श्रीमति सुमित्रा देवी पत्नी मुंशी राम वार्ड नं 2 की फेमिली आईडी में मोबाइल नंबर अटैच करवाने, विजय कुमार पुत्र श्री बनारसी दास वार्ड नं 16 की परिवार पहचान पत्र में इनकम सही करवाने, जसवीर सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी लाम्बा की फेमिली आईडी में इनकम दुरुस्त करवाने, श्रीमति कृष्णा देवी पत्नी नफे सिंह की बुढ़ापा पेंशन, श्रीमति पुष्पा देवी पत्नी गमदुर सिंह वार्ड नं 4 की बैंक खाता के साथ फेमिली आईडी अटैच करवाने, सचिन पुत्र मुरारी लाल निवासी अलावलवास की परिवार पहचान पत्र में माता का नाम ठीक करवाने समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जगदीश चन्द्र ने आमजन से आह्वान किया कि वह अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशों पर उपमंडल प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजित किये जा रहे शिविर में लेकर आएं, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने अधिकारीयों से शिविर में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा भी की।
इस अवसर पर तहसीलदार विजय कुमार, एएफएसओ निर्मल कान्ता, डिप्टी सुप्रीडेंट ओमप्रकाश, जोनल मैनेजर कमालदिन, गुरमीत सिंह, रीडर विजय, नपा से कुलदीप कुमार, सतीश कुमार, साहिल गोस्वामी आदि मौजूद रहे।