• प्रॉपर्टी आईडी आदि की समस्याओं के निवारण के लिए नगर परिषद या नगर पालिका में लगाए जा रहे हैं समाधान शिविर
  • वीरवार को समाधान शिविर में कुल 18 शिकायतों में मौके पर हुआ 12 शिकायतों का समाधान

(Fatehabad News) फतेहाबाद। खंड विकास एवं पंचायत विभाग कार्यालय और स्थानीय निकाय विभाग के कार्यालयों में आयोजित समाधान शिविर में बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। बीडीपीओ कार्यालयों और स्थानीय निकाय विभाग के कार्यालयों में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में कुल 18 शिकायतें आई जिनमें से मौके पर 12 शिकायतों का ही निपटान किया गया ।

समाधान शिविर में अधिकारियों ने स्वामित्व योजना, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित मामलों की समस्याएं सुनी। उन्होंने शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। सरकार ने प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन करके लोगों की समस्याओं को दूर करने का उद्देश्य रखा है। सरकार का यह कदम आमजन को सुविधा प्रदान करेगा व बेहतर और समृद्ध समाज के निर्माण में सहायक रहेगा।

सरकार निरंतर लोगों के जीवन स्तर को सुधारने और समृद्धि को बढ़ाने के लिए वचनबद्ध है। इस दौरान संबंधित अधिकारी व कर्मचारी एवं कई फरियादी मौजूद रहे। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने का उद्देश्य है। नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है। जिले के सभी खंड कार्यालयों तथा नगर परिषद/नगर पालिका कार्यालयों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ये शिविर प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामित्व योजना से संबंधित समस्या को निपटाने के लिए नागरिक खंड एवं विकास पंचायत कार्यालय में तथा शहरी क्षेत्रों से संबंधित प्रॉपर्टी आइडी व अन्य समस्याओं के लिए नजदीकी नगर परिषद या नगर पालिका कार्यालय में अपनी शिकायत दे सकते हैं।
गण।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : नागरिकों की सुविधा के लिए प्रात: 9 से 11 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं समाधान शिविर