Fatehabad News : जिला में अब तक 78 प्रतिशत मीट्रिक टन धान फसल का हुआ उठान

0
83
So far 78 percent metric tonnes of paddy crop has been lifted in the district
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर।
  • 26506 किसानों को किया 742.58 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों से अब तक 3 लाख 30 हजार 720 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है जोकि खरीद का 78 प्रतिशत है। जिला में अब तक 4 लाख 24 हजार 159 मीट्रिक टन धान फसल की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 26506 किसानों को उनकी खरीद गई फसल के लिए 742.58 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है।

उन्होंने बताया कि रविवार की शाम तक जिला में 4 लाख 24 हजार 159 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई ने 5191 किसानों की 98 हजार 44 मीट्रिक टन, हैफेड ने 9718 किसानों की एक लाख 41 हजार 292 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 11597 किसानों की एक लाख 84 हजार 823 मीट्रिक टन धान की फसल की खरीद की है। इसके साथ ही मंडियों से धान फसल का उठान कार्य भी किया जा रहा है।

जिला में अब तक 3 लाख 30 हजार 720 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया जा चुका है, जिसमें फूड सप्लाई ने 79 हजार 383 मीट्रिक टन, हैफेड ने एक लाख 7 हजार 774 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने एक लाख 43 हजार 563 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया है। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला में विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक 26506 किसानों को उनकी खरीद गई फसल के लिए 742.58 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है।

जिला में एमएसपी 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों की धान फसल की खरीद की जा रही है। उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया है कि वे अपनी फसल को सुखाकर ही मंडी या खरीद केंद्रों में लेकर आएं, ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : गांव इंदाछुई में बागवानी जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित