Fatehabad News : श्री रघुनाथ मंदिर में श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारंभ

0
157
Shri Ramcharitmanas recitation started in Shri Raghunath temple

(Fatehabad News) फतेहाबाद। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रघुनाथ मंदिर में कार्तिक मास के उपलक्ष्य में गत दिवस श्रीरामचरित मानास पाठ का शुभारंभ हुआ, जिसमें सैंकडों साधक शामिल हुए। श्रीरामचरित मानस का पाठ के दौरान पुजारी राकेश शर्मा पूरे कार्तिक मास के दौरान संगीतमय पाठ करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रधान टेकचन्द मिढ्ढा ने बताया कि प्रति वर्ष श्रीराम चरित मानस का संगीतमय पाठ रखा जाता है।

उन्होंने बताया कि पाठ का समय सुबह 6 बजे रखा गया है। उन्होंने बताया कि शरद् पूर्णिमा के मौके पर मंदिर में खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर कैशियर ओमप्रकाश सरदाना, हंसराज ग्रोवर, भीमसेन नारंग, मोहन नारंग, चंद्रभान नागपाल, सुनील एडवोकेट, अनिल सरदाना, हंसराज रेल्हन, रमेश कुमार, किट्टू बजाज सहित सैंकडों साधक व भक्तगण मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : एसएफआई ने सीएम व डीसी को सौंपा ज्ञापन, राजकीय महाविद्यालय की स्थाई बिल्डिंग व शिक्षकों की नियुक्ति की मांग