Fatehabad News : क्रेसेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का त्यौहार
(Fatehabad News ) रतिया। क्रेसेंट पब्लिक स्कूल रतिया में शिवरात्रि का त्योहार बहुत धूमधाम से बनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति तिवारी ने इस त्यौहार के महत्वता बताते हुए बच्चों को बताया कि यह त्यौहार क्यों मनाया जाता है। स्कूल की प्रधानाचार्या ने शिवलिंग पर जल, फूल,बेलपत्र अर्पित किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ जय भोले बाबा के जयकारे लगाए एवं भगवान भोले शंकर जी को प्रसाद का भोग लगाया। कक्षा तीसरी छात्र लक्ष्य ने शिव जी का रूप धारण कर शिवजी के रूप में तांडव नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।