(Fatehabad News) रतियाl भारती निकेतन कान्वेंट स्कूल में शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । सुबह प्रार्थना सभा में शिवरात्रि के बारे में पूर्ण रूप से बच्चों को जानकारी दी गई l बच्चों ने प्रार्थना सभा में शिव की प्रार्थना की और कई बच्चों ने डांस द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। स्कूल के प्रबंधक बी एल बत्रा और प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने सभी बच्चो अध्यापकों और अभिभावकों को शिवरात्रि पर्व की बधाई दी और और भगवान भोले से कामना की की आपके सभी दुखों को वह हर ले। प्राचीन काल से ही शिवरात्रि का बहुत महत्व है श्रावण मास की शिवरात्रि में मंदिर को सजाया जाता है और कावड़िया गंगाजल से शिवलिंग का स्नान करते हैं और भगवान से अपने उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हैं। इस दिन मंदिरों को सजाया जाता है ।
स्कूल के उप प्रधानाचार्य पुपिंदर कौर ने कहा कि सावन महीने में सृष्टि की रक्षा के लिए भगवान शंकर ने समुद्र मंथन से निकले विष को ग्रहण किया था ।इस विष के प्रभाव को कम करने के लिए सभी देवी देवताओं ने शिवजी भगवान का जल से अभिषेक किया था ।इसीलिए सावन मास की शिवरात्रि को मनाया जाता है ।इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और मंदिर में जाकर पूर्ण रूप से पूजा करती हैं और 108 बार शिव मंत्र का जाप भी करती हैं। इस दिन रात को कावड़िए कावड़ लेकर आते हैं शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं जल अर्पित करने से पहले कावड़िए मंदिरों में जाकर खूब नाचते गाते हैं और जब तक वह शिवलिंग पर जल अर्पित नहीं करते तब तक वह नाचते ही रहते हैं और पूर्ण रूप से भगवान शिव का नाम लेते हैं इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
यह भी पढ़ें: Jind News :साढ़े तीन करोड़ से बन रहे मल्टी पर्पज हॉल का 90 प्रतिशत काम पूरा
यह भी पढ़ें: Sirsa News : तारकेश्वम् धाम में भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी के भजनों पर जमकर झूमे शिव भक्त
यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक