Fatehabad News : रामसरा पाठशाला में शहीद उधम सिंह पुस्तकालय का हुआ विधिवत उद्घाटन

0
159
Fatehabad News : रामसरा पाठशाला में शहीद उधम सिंह पुस्तकालय का हुआ विधिवत उद्घाटन
गांव रामसरा की प्राथमिक पाठशाला में पुस्तकालय का उद्घाटन करते मुख्यअतिथि।।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। गांव रामसरा स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में नववर्ष पर शहीद उधम सिंह पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि पवन बंसल ने पुस्तकालय का उद्घाटन किया। शिक्षक धर्मवीर झाझड़ा ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया और पुस्तकालय में विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं बारे जानकारी दी।

पुस्तकें ज्ञान प्रदान करती है, हमेशा अच्छी बातें ही सिखाती है

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि पवन बंसल ने कहा कि पुस्तके हमारी सच्ची मित्र होती है। एक बार आपका कोई दोस्त आपका साथ छोड़ सकता है, पर पुस्तके कभी हमारा साथ नहीँ छोड़ती। पुस्तकें ज्ञान प्रदान करती है, हमेशा अच्छी बातें ही सिखाती है।

पुस्तकें हमारा मार्गदर्शन करती है। जब भी हम हमारा रास्ता भटकते है, तो ये हमें रास्ता दिखाती है। पुराना इतिहास नष्ट हो जाता है परंतु पुस्तकें हमेशा जीवित रहती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया और कहा कि पंचायत का प्रयास है कि विद्यार्थियों को सरकार की ओर से दी जा रही हर सुविधा का फायदा पहुंचे।

शिक्षक धर्मवीर झाझड़ा ने पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में पुस्तकालय का छात्र जीवन में बहुत महत्व है। नौजवान बच्चों को जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, उन्हें पुस्तकालय का अवश्य लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर पंच सतपाल ढाका, देवीलाल झाझड़ा, खेतपाल, बलराज, बलवान, रवि सिहाग, प्रदीप, एसएमसी प्रधान मदन घोटड़, मोनू,अश्वनी, नत्थूराम, उमेश, रोशन बंसल, पंकज, प्रदीप कुमार सहित सैंकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : एमएम कॉलेज में 29 सालों की बेहतरीन सेवाओं के बाद सेवानिवृत हुई प्रो. ज्योति नागपा