Fatehabad News : एसएफआई ने सीएम व डीसी को सौंपा ज्ञापन, राजकीय महाविद्यालय की स्थाई बिल्डिंग व शिक्षकों की नियुक्ति की मांग

0
77
SFI submitted a memorandum to CM and DC, demanding permanent building of government college and appointment of teachers
डीसी व सीएम के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौंपते एसएफआई का प्रतिनिधिमंडल।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। शहर में राजकीय महाविद्यालय की स्थाई बिल्डिंग व शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधिमंडल आज जिला प्रधान पवन, मनोज, विवेक व नवीन के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने लघु सचिवालय पहुंचा। विद्यार्थियों ने डीसी और सीएम के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग की ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

बता दें कि इससे पूर्व एसएफआई ने इसी मामले को लेकर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को भी ज्ञापन सौंपा था। प्रतिनिधिमंडल में एसएफआई के सदस्य सुरजीत, अमित, विक्रमजीत, विकास, मनीष, अंकुश, रिन्कू, कुनदीप, पंकज, प्रदीप, राम, नीरज, विकास, राहुल व साहिल आदि मौजूद रहे। एसएफआई प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि फतेहाबाद में राजकीय महाविद्यालय की स्थाई बिल्डिंग व स्थाई शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने मांग की कि फतेहाबाद में जल्द राजकीय महाविद्यालय की बिल्डिंग का निर्माण किया जाए, जब तक स्थाई बिल्डिंग में नहीं बनती तब तक किसी अन्य ठीक शिक्षण संस्थान में कॉलेज को शिफ्ट किया जाए। इसके अलावा छात्रों को पढ़ाई के लिए सभी विषयों के शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति की जाए। विद्यार्थियों ने कहा कि यदि जल्द ही शासन-प्रशासन द्वारा उनकी इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो एसएफआई आंदोलन की राह चुनने पर मजबूर होगी।

 

 

यह भी पढ़ें :  Fatehabad News : एमएसपी पर फसलों की खरीद, 500 में सिलैण्डर व महिलाओं को 2100 जैसी घोषणाओं को लागू करे भाजपा सरकार : कमल बिसला