Fatehabad News : जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सात लाख 18 हजार 349 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

0
8
Seven lakh 18 thousand 349 voters will cast their votes in the three assembly constituencies of the district
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर, आईएएस।
  • जिला प्रशासन ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बनाये 708 पोलिंग बूथ : उपायुक्त मनदीप कौर
  •  प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक यंग, महिला व पीडब्ल्यूडी संचालित सहित मॉडल पोलिंग बूथ किए स्थापित

(Fatehabad News) फतेहाबाद। आगामी 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव 2024 के तहत जिला के अंतर्गत आने वाली तीनों विधानसभा क्रमश: टोहाना, फतेहाबाद व रतिया में कुल 7 लाख 18 हजार 349 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 1509 सर्विस वोटर भी शामिल है।

विधानसभा क्षेत्र में 435 पुरूष और 17 महिला मतदाताओं के साथ कुल 452 सर्विस वोटर

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 31 हजार 884 मतदाता है जिनमें से एक लाख 21 हजार 781 पुरूष, एक लाख दस हजार 100 महिला तथा तीन ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। इस विधानसभा क्षेत्र में 435 पुरूष और 17 महिला मतदाताओं के साथ कुल 452 सर्विस वोटर भी है। इसी प्रकार से फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 58 हजार 978 मतदाताओं में से एक लाख 36 हजार 452 पुरूष, एक लाख 22 हजार 516 महिला तथा दस ट्रांसजेंडर है। इस विधानसभा क्षेत्र में 633 पुरूष व 14 महिलाओं के साथ कुल 647 सर्विस वोटर है।

उन्होंने बताया कि रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 27 हजार 487 मतदाताओं में से एक लाख 18 हजार 810 पुरूष, एक लाख 8 हजार 670 महिला तथा 7 ट्रांसजेंडर शामिल है। इस विधानसभा क्षेत्र में 399 पुरूष व 11 महिलाओं के साथ 410 सर्विस वोटर भी शामिल है। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 708 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। इसमें टोहाना के लिए 233, फतेहाबाद के लिए 244 तथा रतिया के लिए 231 पोलिंग बूथ बनाए गए है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पोलिंग बूथ महिला संचालन, पीडब्ल्यूडी संचालन, यंग संचालन और एक-एक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा।

ये होंगे मॉडल स्टेशन

जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद के बूथ नंबर 68 शहर टोहाना, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 131 भट्टू कलां तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल के बूथ नंबर 33 शहर रतिया को मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया है।

इसी प्रकार टोहाना विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना शहर के बूथ नंबर 94, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल में स्थापित बूथ नंबर 7 फतेहाबाद शहर तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया शहर के बूथ नंबर 87 को महिला संचालन बूथ घोषित किया गया है।

टोहाना विधानसभा क्षेत्र के केएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर 76 शहर टोहाना, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला के बूथ नंबर 39 शहर फतेहाबाद तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया के बूथ नंबर 79 शहर रतिया को पीडब्ल्यूडी संचालन बूथ घोषित किया गया है। इसी प्रकार टोहाना विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल के बूथ नंबर 20, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय बूथ नंबर 153 बड़ोपल तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 89 रतिया को यंग संचालन पोलिंग स्टेशन बनाया गया है।

यहां से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि 4 अक्टूबर को तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए फाइनल रिहर्सल आयोजित कर पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लिए लघु सचिवालय टोहाना में उपमंडल कार्यालय टोहाना, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र के लिए बस अड्डा के नजदीक स्थित सामुदायिक केंद्र से पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री देकर रवाना किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में मतदान के बाद जमा करवाई जाएगी। 8 अक्टूबर को सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में ही मतों की गणना की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें : Hisar News : कांग्रेस पार्टी ने हर वर्ग की भलाई के लिए योजनाओं का किया प्रावधान : चंद्र प्रकाश