(Fatehabad News) जाखल। जाखल के वार्ड संख्या 5 में बाड़े में 7 बकरियां संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिलने से बकरी पालक में सनसनी फैल गई है। इस पर पशुपालक ने पुलिस और पशु पालक विभाग को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। हालांकि फिलहाल बकरियों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जबकि बकरी मालिक ने किसी अज्ञात द्वारा उसकी बकरियों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
ऐसे में पशुपालक विभाग द्वारा इसकी जांच की जा रही है। वार्ड नं 5 निवासी बकरी पालक ज्ञानचंद ने बताया कि गुजर बसर के लिए वो बीते कई वर्षों से बकरी पालन करता है। उसके पास 22 बकरी और उसके बच्चे है। शनिवार शाम को बकरियों को चारा खिलाने के बाद शाम करीब 7 बजे उसने बकरियों को बाड़े में बांध दिया था। इस मौसम में बकरियों को मच्छर मक्खियों से बचाव को लेकर देर रात्रि करीब एक बजे वो बाड़े में गया तो उस वक्त सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन सुबह जब वह दूध निकालने के लिए गए तो देखा कि कई बकरियां की हालत बिगड़ी हुई थी। इसके बाद उसने जांच की तो दो बकरियां मृत पाई गई। इस पर वह आनन फानन में बकरियों को बाड़े से उठाकर खुले मैदान में लेकर आया तथा तत्काल प्रभाव से पशु चिकित्सक को बुलाकर बकरियों को दवा आदि खिलाई गई, लेकिन कुछ ही समय में उसकी पांच और बकरियां दम तोड़ गई। इस पर उसने पुलिस और पशुपालन विभाग को अवगत कराया।
बकरियों के मृत मिलने की सूचना पर आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हुए। इसके साथ ही सूचना पाकर पुलिस भी पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया। बकरी पालक ज्ञानचंद ने उसकी बकरियों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। ऐसे में उसने प्रशासन से इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। पशुपालक ज्ञानचंद की आजीविका का मुख्य स्त्रोत बकरियां ही है। एक साथ 7 बकरियों की मौत से उसे लाखों रुपए का नुकसान होना बताया गया है। ऐसे में पीड़ित ने शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। इस बारे में पशुपालन विभाग के चिकित्सक नवीन कुमार ने बताया कि सभी मृत बकरियां को जमालपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टि में ये मामला फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत हो रहा है। बाकी मामले की पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।