Fatehabad News : दिव्यांगजनों की सेवा परम तप से भी बढ़करः नरेश कुमार

0
181
Serving the disabled is greater than penance: Naresh Kumar

(Fatehabad News) फतेहाबाद।   स्थानीय सिविल हस्पताल में आज हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग छात्रों के लिए जिला स्तरीय चिकित्सा मूल्याकंन शिविर षुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आई.ई.डी. प्राचार्य नरेश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आई.ई.डी. कंपोनेंट के जिला नोडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने की। समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य नरेष कुमार ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान होता है तथा दिव्यांगजनों की सेवा परम तप से भी बढ़कर हैै। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों के स्वास्थ्य में सुधार व चौकअप के लिए विशेष कदम उठाए जाते हैं इसलिए इस तरह के मेडीकल कैम्प का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।

समारोह में एपीसी का कार्यभार देख रहे निहाल सिंह ने कहा कि हरियाणा दिव्यांग छात्रों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं तथा चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाती है। उन्होंने कहा कि इस बार दिव्यांग छात्रों का डाटा मौके पर ही ऑनलाइन किया गया है, जिससे उन्हें तमाम तरह की सुविधाएं समय पर मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि आज कैम्प केे दौरान 55 दिव्यांग विद्यार्थियों का चिकित्सा मूल्यांकन किया गया। उन्होंने बताया कि कैम्प में दिव्यांग छात्रों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मषीन तथा अन्य सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रांे को रेल पास, बस पास आदि की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सिविल हस्पताल के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस कैम्प में सिविल हस्पताल के सुपरवाईजर गोपाल बंसल ने कैम्प के लिए विषेष व्यवस्थाएं करवा रखी थी। इस अवसर पर विशेष अध्यापक मुनीम कुमार, निहाल सिंह, लक्ष्यविन्द्र सिंह, सविता, रक्षा रानी, वेद प्रकाष सहित समस्त एबीआरसी, बीआरपी, स्पैशल टीचर तथा अन्य अध्यापकगण मौजूद थे।