(Fatehabad News) फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल कॉलेज फतेहाबाद के संगीत, थियेटर में चौपाल हरियाणवीं के सौजन्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर चौपाल हरियाणा से नितिन गुप्ता, मुख्य कंटेंट ऑफिसर, विनय लाठर कंटेंट मैनेजर तथा अनुज शर्मा ने भाग लिया। एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने विद्यार्थियों को चौपाल हरियाणवीं से परिचित करवाया तथा क्षेत्रीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के लिए उनकी प्रतिभा को निमंत्रण दिया। इसके अलावा उन्होंने चौपाल एप्प पर चल रही वेब सीरिज, मूवीज, शॉर्ट मूविज इत्यादि की झलक भी दिखाई गई और नई प्रोडक्शनस के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने लिखने वाले, गाने वाले और अभिनय के क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को चौपाल हरियाणवीं से जुडऩे का निमंत्रण भी दिया।

‘चौपाल हरियाणवीं’ की नई वेब सीरिज में नजर आएंगे एमएम कॉलेज के विद्यार्थी, जल्द रिलीज होगी वेब सीरिज

बता दें कि चौपाल हरियाणवीं द्वारा एक नई वेब सीरिज जल्द ही रिलीज की जा रही है। इस वेब सीरिज में मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय फतेहाबाद के विद्यार्थियों के अलावा थियेटर डायरेक्टर नितिन सचदेवा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस वेब सीरिज को लेकर कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों में भी उत्साह है और वे भी बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सावन कुमार व विद्यार्थियों द्वारा रागिनी भी प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों ने स्व: रचित रचनाओं को टीम चौपाल हरियाणवीं के सामने पेश किया। मंच संचालन संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा द्वारा किया गया। थियेटर विभाग से प्रो. नितिन सचदेवा ने अतिथियों का सेमिनार में पहुंचने पर धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर