Fatehabad News : ‘सखी’ प्रोग्राम के तहत एमएम कॉलेज में सेमिनार, छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

0
136
Seminar in MM College under 'Sakhi' program, students made aware about health
एमएम कॉलेज में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास।
  • डॉ. नैन्सी चक्रवर्ती ने दी छात्राओं के स्वास्थ्य सम्बंधी सवालों के दिए जवाब

(Fatehabad News) फतेहाबाद। छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज में अलबर्ट डेविड लि. द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम ‘सखी’ के तहत स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। फतेहाबाद के चक्रवर्ती अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर चक्रवर्ती अस्पताल से महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नैन्सी चक्रवर्ती ने भाग लिया। अलबर्ट डेविड कम्पनी की ओर से विपुल कुमार व राजेश ठाकुर ने भाग लिया वहीं अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की।

वूमैन सैल इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी कोहली ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन प्रो. प्रतिभा मखीजा द्वारा किया गया। सेमिनार में छात्राओ को संबोधित करते हुए डॉ. नैन्सी चक्रवर्ती ने कहा कि किशोरावस्था में छात्राओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक ओर शारीरिक परिवर्तन तेजी से होता है वहीं दूसरी ओर मानसिक तनाव के दौर से गुजरना पड़ता है। यही वजह है कि अक्सर इस उम्र में लड़कियों में खून की कमी होने लगती है। ऐसे में छात्राओं को अपने पौष्टिक भोजन की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वस्थ रहेंगे तभी शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में आगे रह सकेंगे।

डॉ. मीनाक्षी कोहली ने कहा कि छात्राओं को शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर हीमोग्लोबिन की जांच करवाते रहना चाहिए। डॉ. नैन्सी चक्रवर्ती ने छात्राओं के स्वास्थ्य सम्बंधी पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। अलबर्ट डेविड कम्पनी से विपुल कुमार व राजेश ठाकुर ने भी छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ. अंजलि शर्मा, प्रो. कमला रानी, आशा रानी, किंजा मिढ़ा, अदिति कक्कड़, तान्या मेहता, अमिति सहित अन्य स्टाफ सदस्य व छात्राएं मौजूद रही। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : समाधान शिविर में आमजन की सुनी समस्याएं