Fatehabad News : चुनाव के दिन निर्धारित प्रोफॉर्मा में वोटर टर्न आउट की रिपोर्ट भेजे सेक्टर ऑफिसर : सामान्य पर्यवेक्षक

0
108
Sector officers should send voter turnout reports General supervisor
लघु सचिवालय के सभागार में सेक्टर ऑफिसर की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर लघु सचिवालय के सभागार में सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी की अध्यक्षता में सेक्टर ऑफिसर की बैठक का आयोजन किया गया। सामान्य पर्यवेक्षक ने सेक्टर ऑफिसर से कहा कि वे मतदान के दिन वोटर टर्न आउट की रिपोर्ट निर्धारित प्रोफॉर्मा में भेजे। सेक्टर ऑफिसर रिपोर्ट में सही डाटा ही दर्ज करें।

अंदाजे से कोई भी डाटा फीड नहीं होना चाहिए। गलत डाटा फीड होने से पूरी चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। सेक्टर ऑफिसर मतदान के दिन क्या-क्या काम एक पोलिंग बूथ पर करवाया जाना है, इसकी पूर्ण जानकारी रखे। मतदान के दिए सबसे पहले मॉक पोल करवाया जाए और मॉक पोल के बाद ईवीएम मशीनों को क्लीयर किया जाए। वीवीपैट से मॉक पोल की स्लिप निकालकर अलग बॉक्स में सील करें।

सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी ने सेक्टर ऑफिसर की बैठक लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश

सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि मतदान के दिन प्रति दो घंटा की रिपोर्ट सेक्टर ऑफिसर पीओ से जानकारी लेकर करेंगे। कंट्रोल रूम में संपर्क रखे और निर्धारित प्रोफॉर्मा में ही अपनी रिपोर्ट भेजे। कही किसी फार्म को लेकर कंफ्यूजन नहीं रहना चाहिए। सभी कॉलम का मिलान होना चाहिए। सेक्टर ऑफिसर फार्म 17-सी भरते वक्त पूर्ण सावधानी रखे। बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी ने वोटर स्लिप वितरण, दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशनों पर आवश्यक इंतजाम, ईवीएम व वीवीपैट के इंतजाम, एनजीआरएस तंत्र व निगरानी, सुविधा पोर्टल आदि बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर मतदान के दिन यह भी सुनिश्चित करें कि पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित हो। पोलिंग बूथ के गेट पर किसी उम्मीदवार व राजनीतिक दल के पोस्टर व बैनर नहीं होने चाहिए और बूथ पर सभी प्रकार की सुविधाएं भी सेक्टर ऑफिसर जांच लें। पोलिंग बूथ पर बीएलओ तैनात रहे और पूर्ण तालमेल से कार्य किया जाना चाहिए। पोलिंग समय 6 बजे के बाद कोई मतदाता अगर लाइन में है तो उनकी गिनती की जाए और उसकी तुरंत रिपोर्ट कंट्रोल रूम को दें। 6 बजे के बाद पोलिंग बूथ के गेट को बंद किया जाए तथा अंदर जितने भी मतदाता है उनकी पोलिंग करवाना सुनिश्चित करवाई जाए। पोलिंग बंद होने की सूचना देने के साथ ही सेक्टर ऑफिसर स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम को जमा करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों के साथ तैनात रहेंगे।

सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी ने कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारी गंभीरता व सजगता से अपनी ड्यूटी निभाएं। किसी भी प्रकार की कठिनाई या असुविधा होने पर संयम रखें और संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को सफल चुनाव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेक्टर ऑफिसर का चुनाव प्रक्रिया में अहम योगदान होता है। इसलिए उन्हें कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाना चाहिए।

चुनाव ड्यूटी महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी अधिकारी पूरी निष्पक्षता एवं कर्मठता से अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धैर्य को बनाकर रखें। प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका के साथ सभी संबंधित अधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से ऊर्जा व धैर्य के साथ अपनी ड्यूटी निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि वे एक टीम के रूप में कार्य कर चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने में रोल मॉडल बनें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ड्यूटी के दौरान सहज व सजग रहें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, अंडरट्रेनी आईएएस आकाश शर्मा, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीआरओ श्याम लाल, डीआईओ रमेश शर्मा सहित सेक्टर ऑफिसर व चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर