Fatehabad News : चुनाव में सेक्टर ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका : एसडीएम डॉ. जयवीर यादव

0
25
Sector officer plays an important role in elections: SDM Dr. Jaiveer Yadav
सेक्टर ऑफिसर की बैठक लेते फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवं एसडीएम डॉ. जयवीर यादव।
  • एडीएम ने सेक्टर ऑफिसर को दिये बूथों पर सुविधाएं जांचने के निर्देश

(Fatehabad News) फतेहाबाद। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. जयवीर यादव ने सेक्टर ऑफिसर को निर्देश दिए है कि वे अपने निर्धारित पोलिंग बूथों पर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं जांचे। एसडीएम ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का सबको अधिकार है और मतदाता को मतदान करने के लिए सुविधाएं देना हम सबका कर्तव्य है।

सेक्टर ऑफिसर अपने-अपने बूथों का भ्रमण कर ले और इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें

उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता को मतदान करने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए, इसकी सारी व्यवस्थाएं सेक्टर ऑफिसर को ही करनी होती है। इसलिए सेक्टर ऑफिसर अपने-अपने बूथों का भ्रमण कर ले और इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर अपने-अपने बूथों की रिपोर्ट सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ शेयर करें। सेक्टर ऑफिसर के साथ एक-एक पुलिस ऑफिसर की भी नियुक्ति की गई है। वे आपसी तालमेल के साथ सभी बूथों की निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करें।

उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर अपने बूथों पर जाए और गांवों में सभी पहलुओं की जांच करे। किसी मतदाता को कोई डरा, धमका या प्रलोभन देने का प्रयास कर रहा है तो इसकी रिपोर्ट भी करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर ईवीएम की भी अच्छी से ट्रेनिंग ले लें और मतदान के दिन पोलिंग पार्टियों के साथ तालमेल बनाए। एसडीएम डॉ. यादव ने कहा कि 85 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं का घर से मतदान करवाया जाएगा। उस प्रक्रिया में भी सेक्टर ऑफिसर तैनात रहकर मतदान प्रक्रिया पूरी कराये।

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन प्रदान की जाएगी विशेष सुविधाएं : मनदीप कौर