Fatehabad News : सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस

0
67
Fatehabad News : सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस
Fatehabad News : सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस

(Fatehabad News) रतिया। दिव्या ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथामृत के द्वितीय दिवस में प्रवचन करते हुए सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी ने बहुत ही सुसज्जित ढंग से भगवान श्रीकृष्ण के आलौकिक एवं महान व्यक्तित्व के पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने वराह अवतार कथा में बताया कि हिरण्याक्ष ने धरती को रसातल में ‌डुबो दिया। जिसका भाव है की धरती के संसाधनों का दोहन करना। हमारे वेदों में धरती को विष्णुरूपा माना गया है।

प्रकृति का यह अटल नियम है कि जैसी क्रिया वैसी प्रतिक्रिया

धरती जो हमारा भार वहन करती है। धन-धान्य से हमारा भरण पोषण करती है। इसलिए धरती को मां कहा गया है। कुदरत को भी मां का दर्जा दिया गया है। आज प्राकृति का दोहन कर रहा है मानव। इसलिए प्रकृति संहारक चं‌डिका का रूप धारण कर चुकी है। अन्न,धन्य से हम सबको परोसने वाली प्रकृति मां रोद्ररूपा स्वस्थ धारण कर चुकी है। कहीं ज्वालामुखी फटते हैं,कहीं चक्रवात,सुनामी,भुखमरी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कारण यह है हमने प्रकृति के संतुलन को खराब किया है। प्रकृति का यह अटल नियम है कि जैसी क्रिया वैसी प्रतिक्रिया होती है।

यदि क्रिया सकारात्मक है तो प्रतिक्रिया भी अच्छी ही मिलेगी। यदि क्रिया गलत है तो परिणाम भी हानिकारक होगा। जब मनुष्य अपनी आत्मा से जाग्रत होता है तो प्राकृतिक का दोहन नहीं उसका पूजन करता है। कभी समय था इस धरती के ऊपर शांति गीत गूंजायमान हुआ करते थे। वनस्पति शांत हो,अंतरिक्ष शांत हो,औषधीयाशांत हो,धरती शांत हो और धरती पर रहने वाले मानव भी शांत हो।

जब मानव का मन संतुलित होगा तो यह प्रकृति अपने आप ही संतुलन में चलेगी। इसलिए आज आवश्यकता है उसे ब्रह्मज्ञान की जिसके माध्यम से मानव का मन शांत हो फिर सारे ब्रह्मांड को वह शांत रख सकता है।

कथा का समापन प्रभु की पावन पुनीत आरती के साथ हुआ,कथा में विशेष तौर से सुमन लता गर्ग,बलजीत कुलड़िया पूर्व डायरेक्टर फूड इंस्पेक्टर हरियाणा,हरबंस खन्ना,मांगेराम सरपंच,सतीश हांडा प्रधान पंजाबी सभा,मिठन सिंगला सचिव खाटू श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट,नरेश कक्कड़,गुलशन ग्रोवर,मोजी सरदाना,डॉ.नरेश कुमार,बृजलाल ग्रोवर,एडवोकेट विक्की गर्ग,निशा गुप्ता सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : जिला पुलिस ने नशा मुक्ति शिविर का किया आयोजन