- गांव डांगरा में महिलाओं की खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित
- साइकिल रेस में निशा सैनी व डिस्कस थ्रो में सुनीता ने पाया प्रथम स्थान
(Fatehabad News) टोहाना। महिला एवं बाल विकास विभाग टोहाना द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गांव डांगरा में महिलाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एसडीएम प्रतीक हुड्डा और गांव डांगरा सरपंच उर्मिला मूंड ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत कर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
एक सशक्त संदेश देता है कि हमारी बेटियां आगे बढ़ रही
एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि खेल हमेशा सशक्तिकरण, अनुशासन और चरित्र निर्माण का एक प्रभावी माध्यम रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या में बेटियों और महिलाओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
यह एक सशक्त संदेश देता है कि हमारी बेटियां आगे बढ़ रही हैं, बाधाओं को तोड़ रही हैं, और हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं चाहे वह शिक्षा हो, खेल हो, या नेतृत्व। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह एक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य हर बेटी को सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बनाना है। इस तरह के खेल आयोजन आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिलाओं के लिए अलग अलग प्रतियोगिता कारवाई गई
महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर कर्मजीत कौर ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिलाओं की खेल प्रतियोगिता 30 वर्ष आयु से अधिक की महिलाएं व 18 से 30 वर्ष की महिलाओं के लिए अलग अलग प्रतियोगिता कारवाई गई। उन्होंने बताया कि विजेता महिलाओं को पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
प्रथम विजेता को 2100 रुपये, द्वितीय को 1100 रुपये व तीसरे स्थान पर रहने वाली महिलाओं को 750 रुपये ईनाम स्वरूप दिए गए। 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए डिस्कस थ्रो में सुनीता प्रथम, पूनम द्वितीय व मंजू तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में शीला प्रथम, पूनम द्वितीय व हरलेक तृतीय स्थान पर रहीं।
18 से 30 वर्ष की महिलाओं के बीच में 300 मीटर दौड़ में निशा मलिक प्रथम, मोनिका द्वितीय व पूजा तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में दौड़ में निशा सैनी प्रथम, किरण द्वितीय व काजल तृतीय स्थान पर रहीं। 5 किलोमीटर साइकिल रेस में निशा सैनी प्रथम, निशा मालिक द्वितीय व सुनीता तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर सुपरवाइजर सुमन ढोबी, रचना, वरुणा, पूजा, सुमन कुलां, आशु, नीति, पोषण अस्सिटेंट बैअंत कौर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नैंसी, भजनलाल, बलवान सिंह सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने लोगों की समस्याएं सुनीं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश