Fatehabad News : समाधान शिविर में आए नागरिकों की एसडीएम जगदीश चन्द्र ने सुनी समस्याएं

0
139
SDM Jagdish Chandra listened to the problems of the citizens who came to the solution camp.
समस्याएं सुन्ते एसडीएम जगदीश चन्द्र ।

(Fatehabad News) रतिया। उपमंडलाधीश जगदीश चन्द्र ने सोमवार को समाधान शिविर में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारीयों व कर्मचारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समाधान शिविर में 9 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 5 का मौके पर समाधान किया गया।

एसडीएम ने शिविर में आने वाली शिकायतों का समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन पर प्रशासन द्वारा उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में पहुंचकर नागरिक अपनी शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा सकता है। एसडीएम जगदीश चन्द्र ने कहा कि समाधान शिविर में अधिकारी व कर्मचारी अपना काम ईमानदारी से करें, जिससे लोंगो को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर डीएसपी संजय बिश्नोई, तहसीलदार विजय कुमार, नगरपालिका सचिव संदीप भुक्कल, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर यादविंद्र सिंह, डिप्टी सुप्रीडेंट ओमप्रकाश, रीडर विजय, कमालदिन, सुनील, गुरमीत सहित सम्बंधित विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।