(Fatehabad News) रतिया। रतिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जगदीश चन्द्र ने मंगलवार को सामुदायिक केंद्र में बनाए गए स्ट्रांग रूम व गांव में मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड रजिस्टर को भी चेक किया। सफाई व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, दरवाज़े व खिड़कीयों के पुख्ता प्रबंध आदि बारे भी एसडीएम ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी 01अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को पारदर्शिता, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए जाए।
आगामी विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम  जगदीश चन्द्र ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव सहनाल व सुखमनपुर में बूथों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर व्यस्थाओं का जायजा लेकर मतदान केन्द्रों के प्रबंधकों को समय रहते सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने और तैयारियां पूरी करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की सभी पालना करें। इस दौरान बीडीपीओ हनीश कुमार, नगरपालिका सचिव संदीप भुक्कल, अवनीश गर्ग, योगेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।