Fatehabad News : स्थानीय बाल भवन में जिला स्तर की प्रतियोगिताओं का एसडीएम डॉ. जयवीर यादव ने किया शुभारंभ

0
122
SDM inaugurated district level competitions in the local Bal Bhavan
स्थानीय बाल भवन में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते एसडीएम डॉ. जयवीर यादव व प्रस्तुति देते बच्चे।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद् की अध्यक्ष मनदीप कौर के मार्ग दर्शन में राज्य स्तरीय बाल दिवस-2024 प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर स्थानीय बाल भवन में 22 अक्टूबर तक आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन बाल भवन में प्रथम ग्रुप (कक्षा प्रथम से पांचवी तक) के बच्चों हेतु एकल नृत्य, हैंड राइटिंग, ग्रुप डांस, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज तथा फैंसी ड्रैस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं में एसडीएम डॉ. जयवीर यादव ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। मुख्यअतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को आगे बढऩे व अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी तथा इन प्रतियोगिताओं अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया।

पहले दिन प्रथम ग्रुप में कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताएं

जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में से एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य के बच्चों को डिवीजनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में बाल भवन हिसार में भाग दिलवाया जाएगा। अन्य सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सीधे तौर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाया जायेगा।

इन प्रतियोगिताओं में विजेता सभी बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर मुख्याअतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका शिक्षा विभाग से अमर मोंगा, कमलेश बागडी, नेहा शर्मा, विशाल, प्रवीन कुमार, नितिन सचदेवा, कुलदीप कंबोज, मोनिका जग्गा, अनिता ढाका, संतोष रानी, ललिता रानी, ओमप्रकाश, अमित कुमार द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर बाल भवन के वरिष्ठ आजीवन सदस्य हरबन्स लाल सेठी, ईश्वर सेठी व कार्यक्रम अधिकारी सुखजिन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह