Fatehabad News : फसल अवशेष जलाने की रोकथाम हेतु एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

0
289
Fatehabad News : फसल अवशेष जलाने की रोकथाम हेतु एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
Fatehabad News : फसल अवशेष जलाने की रोकथाम हेतु एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

(Fatehabad News) टोहाना। एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि गेहूं की कटाई के बाद फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित कर्मचारी व अधिकारी कड़ी निगरानी रखें। एसडीएम ने फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपने कार्यालय में कृषि विभाग, अग्निशमन विभाग, विद्युत विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

ट्रांसफॉर्मर और विद्युत तारों का समय पर रखरखाव सुनिश्चित करें

एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि वे किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए जागरूक करें। इसके लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाएं तथा गांव स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को फसल अवशेष जलाने के दुष्परिणाम और उसके विकल्पों की जानकारी दी जाए। बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि वे ट्रांसफॉर्मर और विद्युत तारों का समय पर रखरखाव सुनिश्चित करें, ताकि आग लगने की घटनाओं से बचा जा सके।

दमकल विभाग को हर समय तैयार रहने और किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस विभाग को संबंधित सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और रोकथाम के उपायों को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।

एसडीएम ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल कार्य करे और किसानों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए फसल अवशेष न जलाएं। बैठक में डीएसपी उमेद सिंह, नायाब तहसीलदार रोहित कौशिक, उपमंडल कृषि अधिकारी मुकेश मेहला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : वक्फ (संशोधन) विधेयक से आएगी न्याय, समानता और पारदर्शिता: सुभाष बराला