(Fatehabad News) फतेहाबाद। एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को गेहूं की कटाई के दौरान आगजनी की घटना को रोकने को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें कटाई के मौसम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम राजेश कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फिलहाल गेंहू कटाई का समय है इसलिए खेतों के आसपास की बिजली लाइनों की जांच समय रहते कर ली जाए तथा जहां कहीं जर्जर तार या ढीले कनेक्शन हैं, उन्हें तुरंत ठीक किया जाए।
सभी मानकों का पालन हो
खेतों में दिन के समय बिजली सप्लाई ना दी जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कटाई के समय ट्रैक्टर, थ्रेशर या अन्य कृषि यंत्रों के उपयोग में विद्युत सुरक्षा के सभी मानकों का पालन हो। उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सीजन में खेतों में खड़ी फसलों में लगने वाली आग के मामलों में भी इजाफा हो जाता है। आगजनी के कारण किसानों की मेहनत राख में तबदील हो जाती है, ऐसे में यह समय अग्निशमन विभाग के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। इसलिए वे अपने कार्यालय की सभी अग्रिशमन गाडिय़ों एवं सभी सहायक उपकरणों को अच्छे से चैक कर लें कि कोई भी गाड़ी एवं उपकरण खराब न हो।
यदि किसी भी प्रकार की कोई खराबी है तो उसे आज ही तुरंत प्रभाव से ठीक करवाएं ताकि यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसे समय रहते निपटा जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सम्बंधित विभाग आज ही अपने-अपने कार्यालय में जाकर इस विषय पर जरूरी बैठक लेकर अपने अधीनस्थ स्टॉफ को जरूरी दिशा-निर्देश दे और इस दौरान अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहें।
किसानों से अपील की वे फसल कटाई पश्चात पराली न जलांए
एसडीएम ने किसानों से अपील की वे फसल कटाई पश्चात पराली न जलांए पराली जलाने से वातावरण को बहुत नुक्सान होता है। फसल अवशेष जलाने से भूमि की उपरी सतह पर उपस्थित लाभदायक जीवाणु नष्ट होते है जिससे भूमि की उपजाऊ शक्ति व हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है। जिससे पर्यावरण दूषित होता है तथा मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी कुप्रभाव पडता है।
उन्होंने कहा कि किसान पराली न जलाकर बल्कि उसका निस्तारण सही ढंग से करेंगे तो यह आमदनी का साधन भी है। वे खेतों में आग से बचाव के लिए सूखी घास व पराली को सुरक्षित स्थान पर रखें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें। यदि कहीं शॉर्ट सर्किट या बिजली लाइन में कोई समस्या दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना विभाग को दें।बैठक में डीएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता संदीप, अग्रिशमन विभाग से सुमेश, मनोज व संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : सतीश हांडा सर्वसम्मति से पुनः बने रतिया पंजाबी सभा के अध्यक्ष