Fatehabad News : विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीएम ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की ली बैठक 

0
88
SDM held a meeting of officials in the office regarding the assembly elections
(Fatehabad News) रतिया। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जगदीश चन्द्र ने बुधवार को अपने कार्यालय में सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने को लेकर सभी अधिकारी अपनी चुनाव से संबंधित जो ड्यूटी लगाई गई है, वे उसका बेहतर तरीके से निर्वहन करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान बूथों को चेक किया जाए। मतदान केंद्र पर पेयजल, बिजली और शौचालय आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। यदि कहीं पर कोई कमी है तो उसको समय रहते पूरा करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अपने मत का प्रयोग करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जगदीश चन्द्र ने कहा कि सभी अधिकारी विधानसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत चुनाव आयोग की सभी हिदायतों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सभी चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें : एसडीएम जगदीश चन्द्र

जिस भी अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी जाती है, उसे निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, ताकि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करवाया जा सके। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें। बैठक में एसडीएम की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कार्यों के लिए टीमों का गठन किया गया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के लिए अधिसूचना पांच सितंबर को जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, 12 सितंबर को नामांकन की अंतिम तारीख है। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 16 सितंबर को प्रत्याशी अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। एक अक्टूबर 2024 को मतदान होगा व चार अक्टूबर को मतगणना होगी।
इस मौके पर डी. एस. पी. संजय बिश्नोई, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ हनीश कुमार, विकास कुमार लंग्यान, मार्केट कमेटी सचिव परमजीत कुमार, बीईओ अनीता बाई, एसएमओ डा. भरत सिंह, नपा सचिव संदीप भुक्कल, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर यादविंद्र, पब्लिक हेल्थ एसडीओ अंचल जैन, अवनीश गर्ग, एमई सुनील, एबीपीओ रणधीर सिंह, जेई गुलशन कुमार, ओमप्रकाश इत्यादि मौजूद रहे।