(Fatehabad News) रतिया। उपमंडलाधीश जगदीश चन्द्र ने सोमवार को समाधान शिविर में आए नागरिकों की समस्याएं सुन निदान करने के मौके पर ही अधिकारीयों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में अधिकारी विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की इस बड़ी पहल को लेकर नागरिकों की काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और सरकार के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में 14 शिकायतें आईं और 8 का मौके पर समाधान किया गया। एसडीएम जगदीश चन्द्र ने सभी अधिकारियों और कर्मचारीयों को निर्देश दिए की अपने विभाग से संबंधित लोगों की समस्याओं बारे अपडेट ब्योरा समाधान शिविर में लाएं और समस्या के समाधान उपरांत रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें।
इस मौके पर डीएसपी संजय बिश्नोई, तहसीलदार विजय कुमार, मैनेजर कमालदिन, डिप्टी सुप्रीडेंट ओमप्रकाश, रीडर विजय, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।