Fatehabad News : शिविर में एसडीएम ने समस्याएं सुनकर अधिकारीयों को समाधान करवाने के दिए निर्देश 

0
137
SDM heard the problems in the camp and directed the officers to get them resolved
(Fatehabad News) रतिया। लघु सचिवालय स्थित सभागार में  मंगलवार को एसडीएम जगदीश चन्द्र ने समाधान शिविर में आए नागरिकों क़ी समस्याएं सुनी और अधिकारीयों को तुरंत निवारण करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में 10 शिकायतें प्राप्त हुई, उनमें से 6 का मौके पर ही समाधान किया गया।
शिविर में बंतसिंह पुत्र श्री मघर सिंह निवासी रतिया वार्ड नं- 4 ने बुढ़ापा पेंशन लगवाने, नरेश कुमार पुत्र श्री सरदारी लाल ने पेंशन, रामकिशन पुत्र श्री राजा राम निवासी कवलगढ़ ने परिवार पहचान पत्र में इनकम सही करवाने, बिरज लाल पुत्र लशकर निवासी लधुवास ने बुढ़ापा पेंशन लगवाने, सुरजीत सिंह पुत्र श्री भाग सिंह निवासी जाखन दादी ने फेमिली आईडी में मोबाइल नंबर सही करवाने समस्याएं रखी, जिस पर एसडीएम जगदीश चन्द्र के निर्देशानुसार मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया गया। एसडीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आमजन की समस्याओं का निदान करने जैसे समाधान अभियान शुरू किए हैं। समाधान शिविरों से अनेक समस्याओं का एक स्थान ही समाधान होने से आमजन को भी राहत मिलती है।
शिविर में आए लोगों की फैमिली आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, इनकम वेरिफिकेशन, लेबर कॉपी तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे मामलों से जुड़ी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर तहसीलदार विजय कुमार, नगरपालिका सचिव संदीप भुक्कल, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर यादविंद्र सिंह, डिप्टी सुप्रीडेंट ओमप्रकाश, मैनेजर कमालदीन, गुरमीत सिंह, सुनील कुमार, अनिल आदि मौजूद रहे।