(Fatehabad News) फतेहाबाद। अशोक नगर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्टैम मंच दीक्षा के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में स्कूल के कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रदर्शनी की अध्यक्षता विद्यालय मुखिया श्रीराम ने की वहीं विशेष तौर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य और बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

टीजीटी साइंस मानसी मेहता के मार्गदर्शन में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई

मंच के निर्धारित विषयों भोजन, सवास्थ्य, स्वच्छता, परिवहन और संचार, आपदा प्रबंधन आदि पर विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करत हुए विभिन्न तरह के मॉडल प्रस्तुत किए। टीजीटी साइंस मानसी मेहता के मार्गदर्शन में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई। एमएससी सदस्यों और अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों की सराहना की। मंच संचालन शिक्षक राजेश कुमार ने की।

प्रदर्शनी में अव्वल रहे विद्यार्थियों को एसएमसी सदस्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया। विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए स्कूल मुखिया श्रीराम ने कहा कि बच्चों में अनेक तरह की प्रतिभाएं छिपी होती है।

इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करती है। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : ‘क्विज मास्टर’ ललित चोपड़ा को पंचकूला में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने किया सम्मानित