Fatehabad News : आंगनबाड़ी व प्ले स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए आयोजित किए गए स्कूल रेडिनेस मेले

0
64
Fatehabad News : आंगनबाड़ी व प्ले स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए आयोजित किए गए स्कूल रेडिनेस मेले
स्कूल रेडिनेस मेले में उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते जिला समन्वयक बलदेव व सुपरवाइजर खुशी।
  • जिला समन्वयक व सुपरवाइजर ने आंगनबाड़ी व प्ले स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं की दी जानकारी

(Fatehabad News) फतेहाबाद। उपायुक्त मनदीप कौर के दिशा निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी प्ले स्कूल में नामांकन बढ़ाने के लिए गांव अयाल्की व बिंजा लांबा में स्कूल रेडिनेस मेला आयोजित किया गया। गांव अयाल्की में सरपंच कविता लखेरा व पंच कुलविंदर कौर तथा गांव बिंजा लांबा में महिला पंच सीमा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर स्कूल रेडिनेस मेले का शुभारंभ किया। मेले को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में दिए जाने वाले लाभ से परिचित कराना रहा।

आंगनबाड़ी केंद्र में अपने बच्चों व आस-पड़ोस के बच्चों को जरूर भेजे

इस मौके पर जिला समन्वयक बलदेव ने केंद्र में आई माताओं को जागरूक करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में अपने बच्चों व आस-पड़ोस के बच्चों को जरूर भेजे। उन्होंने यह भी बताया कि 3 वर्ष तक 85 प्रतिश बच्चों के दिमाग का विकास हो जाता है। वहीं सुपरवाइजर खुशी ने बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की प्री स्कूल शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य व पोषण का भी ध्यान रखा जाता है।

बच्चे के शुरुआती 5-6 साल बहुत अह्म

बच्चे के शुरुआती 5-6 साल बहुत अह्म होते हैं। इसी दौरान यदि बच्चे को अच्छा माहौल प्रदान किया जाए तो बच्चे को आगामी सालों में परेशानी नहीं होती। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्ले स्कूलों में हर महीने बच्चों का वजन किया जाता है व हाइट मापी जाती है।

स्कूल रेडिनेस मेले के दौरान वर्करों द्वारा बच्चों को बौद्धिक विकास, भाषा विकास, शारीरिक व रचनात्मक विकास, गणित विकास, सामाजिक विकास व लाइब्रेरी कॉर्नर की अनेक गतिविधियां करवाई गई। इन गतिविधियों का मुख्यातिथियों द्वारा अवलोकन किया गया और नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने छोटे-छोट बच्चों को आंगनबाड़ी व प्ले स्कूलों में जरूर भेजे ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की शिकायतें, प्राप्त हुई 16 शिकायतें