(Fatehabad News) फतेहाबाद। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा (हरेडा) द्वारा आईएवाई व पीएमएवाई (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत निर्मित मकानों में रोशनी हेतू केवल अनुसूचित जाति लाभार्थियों को एक-एक सोलर होम लाइट सिस्टम अनुदान दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस एक सिस्टम की कुल लागत 14250 रुपये हैं, जिस पर कुल 10000 रुपये की सब्सिडी हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही है। लाभार्थी को केवल 4250 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति से संबंधित आईएवाई व पीएमएवाई (ग्रामीण) योजना के लाभार्थी लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में केवल 4250 रुपये जमा करवाकर यह सोलर होम लाइट सिस्टम को प्राप्त कर सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी राहुल मोदी ने बताया कि यह योजना नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा (हरेडा) द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। इस समय तक 24 सोलर होम लाइट सिस्टम जिला फतेहाबाद के लाभार्थियों में अनुदान दर पर वितरित करने उपलब्ध है।
जिन लाभार्थियों के मकान आईएवाई व पीएमएवाई (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों के दौरान मकान बने हुए है तथा लाभार्थी अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं। उन परिवारों को यह सोलर होम लाइट सिस्टम 4250 रुपये में दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस एक सिस्टम के साथ लाभार्थी को 75 वाट का एक सोलर मॉड्यूल, 30 एएच की एक बैटरी, 5-5 वाट के दो एलइडी बल्ब, 15 वाट का एक टेबल पंखा भी दिया जाएगा। सभी लाभार्थियों को सोलर होम लाइट सिस्टम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कार्यालय में कमरा नंबर 65 में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए सजग व सतर्क रहने की जरूरत : उपायुक्त मनदीप कौर
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…