Fatehabad News : आईएवाई व पीएमएवाई के अनुसूचित जाति लाभार्थियों को अनुदान पर मिलेगा सोलर होम लाइट सिस्टम

0
87
Scheduled caste beneficiaries will get solar home light system on subsidy
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी राहुल मोदी।

(Fatehabad News) फतेहाबाद। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा (हरेडा) द्वारा आईएवाई व पीएमएवाई (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत निर्मित मकानों में रोशनी हेतू केवल अनुसूचित जाति लाभार्थियों को एक-एक सोलर होम लाइट सिस्टम अनुदान दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस एक सिस्टम की कुल लागत 14250 रुपये हैं, जिस पर कुल 10000 रुपये की सब्सिडी हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही है। लाभार्थी को केवल 4250 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति से संबंधित आईएवाई व पीएमएवाई (ग्रामीण) योजना के लाभार्थी लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में केवल 4250 रुपये जमा करवाकर यह सोलर होम लाइट सिस्टम को प्राप्त कर सकते हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी राहुल मोदी ने बताया कि यह योजना नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा (हरेडा) द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। इस समय तक 24 सोलर होम लाइट सिस्टम जिला फतेहाबाद के लाभार्थियों में अनुदान दर पर वितरित करने उपलब्ध है।

जिन लाभार्थियों के मकान आईएवाई व पीएमएवाई (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों के दौरान मकान बने हुए है तथा लाभार्थी अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं। उन परिवारों को यह सोलर होम लाइट सिस्टम 4250 रुपये में दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस एक सिस्टम के साथ लाभार्थी को 75 वाट का एक सोलर मॉड्यूल, 30 एएच की एक बैटरी, 5-5 वाट के दो एलइडी बल्ब, 15 वाट का एक टेबल पंखा भी दिया जाएगा। सभी लाभार्थियों को सोलर होम लाइट सिस्टम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कार्यालय में कमरा नंबर 65 में संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए सजग व सतर्क रहने की जरूरत : उपायुक्त मनदीप कौर