(Fatehabad News) भूना। विद्यालय प्रभारी श्री कैलाश जी शर्मा के सानिध्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाढोड़ी के होनहार बच्चों ने परचम लहराते हुए कल   दिनांक  20-08-2024 को SCERT गुडगाँव द्वारा डाईट मताना में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खण्ड भूना का प्रतिनिधित्व करते हुए कक्षा 9 से 12 वाद-विवाद में प्रथम , स्लोगन  में प्रथम,  निबंध में द्वितीय, पेन्टिंग में तृतीय व कक्षा 6 से8 में स्लोगन में द्वितीय स्थान हासिल कर खण्ड भूना व विद्यालय का नाम रोशन किया है। अब ये छात्राएं फतेहाबाद जिले का नाम रोशन करते हुए  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता  गुडगाँव में भाग लेंगी।