(Fatehabad News) टोहाना। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हनीश कुमार की अध्यक्षता में पेड़ बचाओ संघर्ष समिति टोहाना, सामाजिक संस्थाओं व अन्य आमजन के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीडीपीओ कार्यालय परिसर में खड़े पेड़ों को नहीं काटने का आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हनीश कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श उपरान्त निर्णय लिया गया था कि बीडीपीओ परिसर में बचे हुए पेड़ों की मार्किगं करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पर समिति सदस्यों के साथ पेड़ों की मार्किगं कि गई जिसमें पाया गया कि 10 पीपल के पेड़ व 4 बड़ के पेड़ परिसर में बकाया है। इसके उपरांत खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी टोहाना ने समिति सस्दयों को आश्वासन दिया कि इन बकाया पेड़ों को भविष्य में नहीं काटा जाएगा तथा नये बिल्डिंग प्लान में इन पेड़ों को नहीं लिया जाएगा। इस निर्णय का स्वागत करते हुए पर सभी समिति सदस्यों ने खण्ड परिसर में चल रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त करने की घोषणा की।