• जिला परिषद की चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खीचड़ ने टोहाना ब्लॉक के सरपंचों के साथ बैठक की, टोहाना में जिला परिषद के अधीन निर्माणाधीन बीडीओ ब्लॉक ईमारत के कार्य का भी जायजा लिया

(Fatehabad News) फतेहाबाद। गांवों में आम लोगों की मूलभूत सुविधा प्रदान करने से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाएं। यह बात फतेहाबाद जिला परिषद की चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खीचड़ ने टोहाना ब्लॉक के सरपंचों के साथ बैठक कर पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कही।

इस दौरान जिप चेयरपर्सन ने टोहाना में करीब 27 करोड़ की लागत से बन रही बीडीओ ब्लॉक की ईमारत के निर्माण का भी जायजा लिया। आयोजित बैठक में टोहाना ब्लॉक के सरपंच एसोसिएशन के प्रधान मामुपुर सरपंच गुरप्रीत सिंह एवं ठरवा सरपंच बाला राजेश कुमार ने जिप चेयरपर्सन का स्वागत किया।

समस्या और उनके निवारण पर चर्चा की और साथ ही सरपंचों से आग्रह किया कि किसी भी विकास कार्य में गड़बड़ी ना हो

सरपंचों के साथ बैठक में जिप चेयरपर्सन ने गांवों में हो रहे विकास कार्यों और विकास कार्यों को करवाने में किसी तरह की आ रही समस्या और उनके निवारण पर चर्चा की और साथ ही सरपंचों से आग्रह किया कि किसी भी विकास कार्य में गड़बड़ी ना हो इसके लिए भी सरपंच अपनी नजर बनाये रखें। बैठक में सरपंचों से जिप चेयरपर्सन ने गांवों में विकास कार्यों के साथ-साथ ग्रामीणों की सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ाने और गांव के सर्वांगीण विकास में सभी वर्गों के लोगों को भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

चेयरपर्सन ने कहा कि गांव का संपूर्ण विकास तभी सम्भव है जब हर वर्ग को साथ जोड़कर गांव के अलग-अलग विकास कार्यों में इनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए हमें आपसी सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करना होगा जिसकी कमी आज के आईटी युग में हमें बहुत महसूस हो रही है।

इस बैठक में जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुभाष खीचड़, टोहाना ब्लॉक समिति चैयरमेन सुरेंद्र कुमार, सरपंच रामकुमार, राजकुमार, सुनील कुमार, बिंदर सिंह, बलजीत नांगली सहित लगभग सभी गांवों के सरपंच उपस्थित रहे।