रविंद्र, Fatehabad News:
क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के अवसर पर सेवा भारती की ओर से अशोक नगर स्थित सेवा भारती बाल संस्कार केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें सेवा भारती के पदाधिकारियों, स्कूल स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। विद्यार्थियों ने नमन करते हुए उनकी ओर से दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
ऐसे पड़ा था चंद्रशेखर का नाम आजाद
इस अवसर पर विद्यार्थियों को खाने-पीने का सामान भी वितरित किया गया। सेवा भारती के शहरी प्रधान मुकेश प्रजापत ने कहा कि आजादी के लिए कुर्बान होने वालों में देशभक्तों में चंद्रशेखर आजाद का नाम सबसे ऊपर है। आजाद ब्रिटिश भारत के सबसे बड़े क्रांतिकारी और संगठनकर्ता थे जिन्होंने भारत की आजादी में संघर्ष करने के लिए नवयुवकों को प्रोत्साहित किया और उन्हें एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया।
चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा में हुआ। केवल 15 साल की आयु में चंद्रशेखर असहयोग आंदोलन में कूद पड़े एवं जब उन्हें 1921 में गिरफ्तार किया गया और मुकदमे के दौरान जब जज ने चंद्रशेखर से उसका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम आजाद बताया। यह सुनने के बाद जज भड़क गए और चंद्रशेखर को 15 कोड़ों की सजा सुनाई। यहीं से उनका नाम आजाद पड़ गया।
खुद को मार ली थी आखिरी गोली
जिलाध्यक्ष परमजीत शर्मा ने कहा कि 27 फरवरी 1931 को अंग्रेजों से लड़ाई करने के लिए चंद्रशेखर आजाद इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में सुखदेव, राज और अपने एक अन्य साथी के साथ बैठकर आगामी योजना बना रहे थे। इस बात की जानकारी अंग्रेजों को पहले से ही मिल गई थी और अचानक ब्रिटिश पुलिस ने उन पर हमला कर दिया। आजाद अपने साथियों को सुरक्षित निकालकर अकेले अंग्रेजों से भिड़ गए।
इस लड़ाई में पुलिस की गोलियों से आजाद बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्होंने संकल्प लिया था कि वे न कभी पकड़े जाएंगे और न ब्रिटिश सरकार उन्हें फांसी दे सकेगी, इसलिए अपने संकल्प को पूरा करने के लिए अपनी पिस्तौल की आखिरी गोली खुद को मार ली और मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दे दी।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मदन गोपाल नारंग, हीरा लाल गुप्ता, डॉ. रमन, अशोक मक्कड़, जगदीश नायक, सुदेश रानी, सुनीता, ललिता, संतोष, सुशीला, मीनू, ममता, कमलेश रानी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत