Fatehabad News : सदर रतिया पुलिस ने डोडा पोस्त मामले मेन सप्लायर को किया काबू

0
128
Sadar Ratia police arrested the main supplier of poppy husk case

(Fatehabad News) फतेहाबाद। रतिया पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना रतिया पुलिस ने 121 किलो 310 ग्राम डोडा पोस्त मामले में वांछित मेन सप्लायर को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबध में सदर थाना प्रभारी एसआई ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव पीलछियां से ट्यूबल पर बने कमरे से 121 किलो 310 ग्राम डोडा पोस्त बरामद करके दो आरोपियों को काबू किया था। जिसमें एक मेन आरोपी फरार था जिसको पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखदीप उर्फ सुखी पुत्र मलकीत सिंह निवासी कलोठा के रूप में हुई है। आरोपी आरोपी के खिलाफ थाना सदर रतिया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी