Fatehabad News : ब्लॉक फतेहाबाद के लिए ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

0
57
Fatehabad News : ब्लॉक फतेहाबाद के लिए ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेती महिलाएं व विजेताओं को सम्मानित करते विभाग के अधिकारी।
  • विजेताओं को नकद ईनाम राशि देकर किया सम्मानित

(Fatehabad News) फतेहाबाद। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ब्लॉक फतेहाबाद के लिए एमएम कॉलेज के खेल मैदान में ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें दो आयु वर्ग 18 से 30 वर्ष व 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं ने भाग लिया।

18 से 30 वर्ष की महिलाओं के लिए 300 मीटर, 400 मीटर व पांच किलोमीटर साइकिल रेस तथा 30 वर्ष से ऊपर महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले को 2100 रुपये, द्वितीय को 1100 रुपये तथा तृतीय को 750 रुपये नकद ईनाम दिया गया।

सशक्त नारी सशक्त भारत का नारा देते हुए आगे बढऩे का संदेश दिया

इस दौरान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उपस्थित महिलाओं को विभागीय स्कीमों की जानकारी दी गई और सशक्त नारी सशक्त भारत का नारा देते हुए आगे बढऩे का संदेश दिया। 30 वर्ष से ऊपर महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में फतेहाबाद से कुलवंत कौर ने प्रथम, हिजरावां कलां से कलावंती ने द्वितीय व फतेहाबाद से मनजीत कौर ने तृतीय स्थान, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में काजल हेड़ी से कृष्णा ने प्रथम, फतेहाबाद से मुनीष ने द्वितीय तथा खुंबर से भतेरी ने तृतीय स्थान व डिस्कस थ्रो में फतेहाबाद से सुमन बाला ने प्रथम, मानावाली से सोनीका ने द्वितीय तथा भोडा होसनाक से राज बाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

18 से 30 वर्ष की महिलाओं की 300 मीटर दौड़ में बड़ोपल से भतेरी ने प्रथम, बड़ोपल से ज्योति ने द्वितीय स्थान, खुंबर से सुखदीप कौर ने तृतीय स्थान, 400 मीटर दौड़ में भट्टू खुर्द से विजयलक्ष्मी ने प्रथम, दरियापुर से योगिता ने द्वितीय व शहीदांवाली से मधु रानी ने तृतीय स्थान तथा 5 किलोमीटर साइकिल रेस में काठमंडी से मिनाक्षी ने प्रथम, हंस कॉलोनी से जागृति ने द्वितीय तथा स्वामी नगर से खुश्बू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, सहायक श्वेता तंवर, सुपरवाइजर स्नेह लता, मीनू, अंजू, खुशी, पुष्पा, ज्योति, सरोज, किरण, हिमानी, ममता, सुभाष, मोहन व दिनेश आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : हीरो होंडा से उमंग भारद्वाज चौक तक 6 लेन हाईवे निर्माण पर डीसी ने अधिकारियों से की चर्चा