रविंद्र, Fatehabad News:
रोटरी क्लब फतेहाबाद टाउन की ओर से आज अरोडवंश धर्मशाला में न्यूरोथैरेपी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. चिरंजीव लाल महतानी ने किया।
स्वस्थ रहने का मंत्र है सात्विक जीवन
डॉ. चिरंजीव लाल महतानी ने कहा कि स्वस्थ और लंबा जीवन जीने का एक मात्र सूत्र है कि आज सात्विक जीवन जीएं। डॉ. महतानी बोले कि वह 90 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं, उनके स्वास्थ्य का एकमात्र राज है कि सात्विक भोजन करें और साकारात्मक सोचें। नकारात्मकता बीमारियों का घर है। डॉ. महतानी ने क्लब को 11 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी 3090 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गुलबहार रिटोल ने कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा है। क्लब की मंशा है कि स्वस्थ सोसायटी का निर्माण किया जाए। रोटरी क्लब के डायरेक्टर गुलशन अरोड़ा, प्रोजेक्ट चेयरमैन गिरीश चौधरी और वाइस चेयरमैन प्रवीन नारंग ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया व कहा कि रोटरी क्लब सेवा प्रकल्पों के लिए हमेश अग्रणी रहा है और आगे भी अग्रणी रहेगा।
ये लोग मौके पर थे मौजूद
रोटरी क्लब फतेहाबाद के प्रधान विजय मेहता, सचिव गुरविन्द्र काहलो, कोषाध्यक्ष धीरज लूथरा ने आए हुए अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब के डायरेक्टर हरीश, रुपन महतानी, रमेश जिंदल, गुरप्रीत रिटोल, दिनेश पुनिया, वेद नारंग, ओमप्रकाश सरदाना, आलोक मुखी, डॉ. मनोहर मेहता, हरीश झांब, कृष्ण बाघला, रणजीत धालीवाल, सुखदेव कालापीला, कपिल मेहता, महेश नागपाल, गोपाल चौधरी के अलावा अरोड़वंश महासभा के सचिव डॉ. गुलशन सेठी, दर्शनलाल मेहता, नवदीप कुमार, महेंद्र मेहता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कैंप के संचालक डॉ. भुपेन्द्र चौधरी ने बताया कि वह बिना ऐलोपैथी दवाओं के मरीजों को ठीक करने का प्रयास करते हैं। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि डॉ. चिरंजीव लाल महतानी व डॉ. भुपेन्द्र चौधरी को स्मृति चिह्न देकर स मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रितेश मुंजाल ने किया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत