(Fatehabad News) फतेहाबाद। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम डॉ. जयवीर यादव ने वीरवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से चल रहे ईवीएम की कमीशनिंग के कार्य का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 का मतदान 5 अक्टूबर को होगा।

इस चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाना हम सब की पहली प्राथमिकता है। कमीशनिंग के कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य को बड़ी ही सावधानीपूर्वक करें। कमिशनिंग के दौरान आयोग की गाइडलाइन का पूर्ण रूप अनुपालन होना चाहिए और गोपनीयता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम मशीनों में सिंबल अपलोडिंग के साथ-साथ पोलिंग पार्टियों के लिए किट तैयार की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सारा कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ होता है। हर कार्य की वीडियोग्राफी की जाती है। सभी स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। साथ ही सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए हैं। हर कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार समय पर किया जा रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : विभिन्न गतिविधियों के जरिए निरंतर आगे बढ़ रहा स्वीप अभियान