Fatehabad News : भाजपा को हराने वाले उम्मीदवारों को सपोर्ट करेगी आरएमपीआई : तेजिन्द्र रतिया

0
172
RMPI will support candidates who defeat BJP: Tejindra Ratia
भारतीय क्रांतिकारी माक्र्सवादी पार्टी की बैठक में भाग लेते पदाधिकारी।
(Fatehabad News) फतेहाबाद। विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय क्रांतिकारी माक्र्सवादी पार्टी हरियाणा राज्य कमेटी की मीटिंग सोमवार को फतेहाबाद में सुरेन्द्र डोगरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और लोकसभा चुनावों की तर्ज पर इंडिया गठबंधन के आधार पर भाजपा को हराने वाले उम्मीदवारों को सपोर्ट करने का फैसला लिया गया। पार्टी के राज्य महासचिव तेजिन्द्र रतिया ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश से साम्प्रदायिकता व आपसी भाईचारा तोडऩे वाली भाजपा को हराने के लिए उनकी पार्टी भाजपा को हराने वाले उम्मीदवारों को वोट सपोर्ट करेगी। उन्होंने कहा पिछले दस सालों से हरियाणा का हर वर्ग भाजपा की जन विरोधी नीतियों से दुखी है। आज हरियाणा बेरोजगारी में पहले स्थान पर है। कौशल रोजगार योजना सरकारी महकमों को खत्म करने की साजिश है। ऐसी योजनाएं बंद हो तथा युवाओं के लिए स्थाई रोजगार की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। भाजपा सरकार की शह पर प्रदेश में नशा धड़ल्ले से बिक रहा है।

तमाम मुद्दों को लेकर पार्टी चुनावों में उतरेगी

मनरेगा के तहत 200 दिन काम व न्यूनतम वेतन के आधार पर 700 प्रतिदिन दिहाड़ी हो तथा सभी सुविधाएं सरलता से मजदूरों को मिलें। श्रम बोर्ड में पंजीकृत निर्माण मजदूरों के नेताओं का प्रतिनिधित्व हो तथा यूनियन के अधिकार बहाल हो। महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी हो। प्रदेश से लूट-डकैती का खात्मा हो। सभी के लिए अमन चैन का सुशासन हो। एमएसपी की कानूनन गारंटी हो तथा किसान की फसल की सरकारी द्वारा खरीद हो, प्राइवेट एजेन्सियों का वर्चस्व खत्म हो। शहरों की बरसाती पानी की निकासी व शहरों व गांवों में सफाई की उचित व्यवस्था हो। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों व मेडिकल इंस्टीट्यूटों में सभी प्रकार के इलाज की व्यवस्था हो तथा सभी प्रकार की सुविधाओं कैशलैस हो तथा डाक्टरों व स्टाफ की सम्पूर्ण भर्ती हो। शिक्षा का बाजारीकरण तथा भगवाकरण पर रोक लगे। इन तमाम मुद्दों को लेकर पार्टी चुनावों में उतरेगी। इसको लेकर पार्टी द्वारा 1 से 15 सितंबर तक चंदा अभियान तथा 16 से 25 सितंबर तक गांव-गांव जाकर जनजागरण अभियान चलाकर शासन सरकार की गलत नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा। मीटिंग को राजेश चौबारा, जसपाल खूंडन, एडवोकेट देवेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया।