(Fatehabad News) फतेहाबाद। डीसीएवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने सभी एसडीएम एवं आरओ को निर्देश दिए है कि वे 19 अगस्त तक मतदाता सूचियों में घर-घर किए गए सर्वे में डेड और स्थानांतरण वोटर्स के डाटा को पोर्टल पर अपडेट कर मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर किए गए सर्वे में 7539 वोटर्स डेड मिले हैं। अब नई मतदाता सूची में उन्हें हटाया जाना है। उन्हें हटाने की प्रक्रिया 19 अगस्त तक पूरी की जाये। उपायुक्त बुधवार को अपने कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रही थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने बताया कि जिला में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम 16 अगस्त तक जारी है। इस दौरान प्राप्त दावे व आपत्तियों का निपटान 26 अगस्त तक किया जाएगा। इसके उपरांत 27 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। उपायुक्त ने सभी एसडीएम एवं आरओ से कहा कि वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सभी पुख्ता प्रबंध अभी से शुरू कर दें। विधानसभा चुनाव में जहां सेक्टर ऑफिसर लगाए जाएंगे, वहीं उनके साथ एक मेडिकल टीम नियुक्त होगी। उन्होंने सभी प्रकार के लंबित फॉर्मों के निपटान के आदेश 19 अगस्त तक करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला में फॉर्म 6 के 800, फॉर्म 7 के 750, फॉर्म 8 के 550 फॉर्म लंबित है, जिनका निपटान तयसमय में करना सुनिश्चित करें।

डीसी मनदीप कौर ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिला पोलिंग बूथ, यंगस्ट पोलिंग बूथ और दिव्यांग के एक-एक पोलिंग बनाए जाएंगे। इसके लिए भी आरओ संबंधित तैयारियां रखे। उन्होंने कहा कि आरओ, सेक्टर ऑफिसर्स की नियमित बैठके भी करें। उन्होंने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करना होगा। स्वीप गतिविधियों के तहत मैराथन, साइकिल रैली, हस्ताक्षर अभियान जैसे कार्यक्रम करें। सभी आरओ अपने ऑफिस में सेल्फी प्वाइंट और हस्ताक्षर फलैक्स लगवाए ताकि नागरिक मतदान के प्रति जागरूक हो सके। जागरूकता अभियान में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को भी शामिल किया जाए। फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों के वोट बनवाने और उनके वोट का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर एडीसी एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राहुल मोदी, एसडीएम राजेश कुमार, प्रतीक हुड्डा व जगदीश चंद्र, सीटीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन परमेश सिंह, तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार चुनाव राज कुमार सिहाग सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।