(Fatehabad News) फतेहाबाद। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में देश के 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैनरा बैंक अग्रोहा के प्रबंधक यतिन हंस तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गांव खारा खेड़ी के सरपंच संजय खिलेरी ने शिरकत की।
सभी बच्चों को आगे बढऩे तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया
कार्यक्रम में मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि कैनरा बैंक अग्रोहा के प्रबंधक यतिन हंस ने सभी बच्चों को आगे बढऩे तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विद्यालय में 30 पंखें भेंट किए।
विद्यालय की स्काउट, एनसीसी, एसपीसी, विज्ञान ज्योति (केवल छात्राएं) और सभी सदनों की टुकडियों ने मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी दी। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने डंबल, पीटी, योगा डांस व आत्म सुरक्षा प्रदर्शन (केवल छात्राएं) के माध्यम से कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया।
छात्राओं ने देशभक्ति गीत के माध्यम से सभी उपस्थित जनों को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया
इसके साथ ही पीएमश्री स्कूल जेएनवी परभणी (महाराष्ट्र) से प्रवर्जन पर आए विद्यार्थियों ने मराठी नृत्य व पिरामिड गतिविधियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की 9वीं कक्षा की छात्राओं ने देशभक्ति गीत के माध्यम से सभी उपस्थित जनों को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। छात्राओं ने हरियाणवी व पंजाबी डांस के माध्यम से अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनूप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम में अभिभावक शकुंतला ने विद्यालय प्रशासन व अन्य सभी अध्यापकों तथा कर्मचारियों का बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के लिए धन्यवाद दिया और अभिभावकों को भी विद्यालय को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : Fatehabad News : पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के चुनाव में पुरानी टीम छठी बार पुन: निर्वाचित