Fatehabad News : जिला में मतदान केंद्रों का किया जाएगा रेशनालाइजेशन, बढ़ेगी संख्या

0
107
Rationalization of polling stations will be done in the district
लघु सचिवालय के सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह।
(fatehabad News) फतेहाबाद। जिला में मतदान केंद्रों पर रेशनालाइजेशन किया जाएगा। मतदान केंद्रों की संख्या 688 से बढक़र 708 हो जाएगी। इस विषय को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह ने राजनीतिक दलों की बैठक लेकर उनके सुझाव मांगे हैं। कैप्टन परमेश सिंह ने राजनीतिक दलों से कहा कि मतदान केंद्रों में परिवर्तन बारे कोई सुझाव या आपत्ति है तो वे 10 जुलाई तक सुबह 11 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में भिजवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जहां मतदाता ज्यादा थे, उन मतदान केंद्रों से मतदाताओं को अन्य मतदान केंद्रों में शिफ्ट किया गया है। कुछ मतदान केंद्र नये भी बनाए गए है, जिनकी सूची राजनीतिक दलों को दी गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह ने बताया कि जिला में अब कुल 688 मतदान केंद्र है। 20 नये मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। परिवर्तन उपरांत मतदान केंद्रों की संख्या 708 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 227 मतदान केंद्र है जिनमें नये अब छह मतदान केंद्र जोड़े जाएंगे, जिससे संख्या 233 हो जाएगी। इसी प्रकार फतेहाबाद विस क्षेत्र में 237 मतदान केंद्र है, उसमें सात नये मतदान केंद्र जोडक़र संख्या 244 तथा रतिया विस क्षेत्र में अभी 224 मतदान केंद्र है, उनके सात नये मतदान केंद्र जोडक़र उनकी संख्या 231 किए जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि रेशनालाइजेशन में 8 मतदान केंद्रों के भवन को स्थानांतरित किया जा रहा है और पांच मतदान केंद्रों के मतदाताओं का समायोजन किया गया है।
बैठक में चुनाव नायब तहसीलदार राज कुमार सिहाग, भारतीय जनता पार्टी से इंद्रसेन बत्तरा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से एडवोकेट सुशील बिश्रोई व सीता राम बेनीवाल, बहुजन समाज पार्टी से जिले सिंह वर्मा तथा जननायक जनता पार्टी से सतीश गढ़वाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : भजन मंडली कलाकारों ने गांव-गांव जाकर कर रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विधायक रेनूबाला ने दर्जन भर गांवो का दौरा कार्यकर्ताओं का जताया आभार

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : व्यायामशाला में जाकर नशे को लेकर युवाओं को किया जागरूक : मदन चौहान