Fatehabad News : राणा जोहल के निवास पर रतिया कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह का हुआ भव्य स्वागत

0
207
Ratia Congress candidate Jarnail Singh received a grand welcome at Rana Johal's residence
कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह का भव्य स्वागत

(Fatehabad News) फतेहाबाद। कांग्रेसी नेता राणा जोहल के आवास पर रतिया से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। जरनैल सिंह गांव भोड़ियाखेड़ा में अपने चुनाव प्रचार के लिए जाने से पूर्व राणा जोहल के रतिया चुंगी निवास पर रुके। इस अवसर पर राणा जोहल के नेतृत्व में उपस्थित रतिया विधानसभा के ग्रामीणों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया तथा उन्हें अधिक से अधिक मतों से जिताकर विधानसभा में भेजने का वायदा किया।

कहा कि विधायक बनने के बाद वो क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्रमुखता से करवाने का काम करेंगे।

जरनैल सिंह के पहुंचने पर राणा जोहल ने संबोधित करते हुए उपस्थ्रित लोगों से आह्वान किया कि अब वक्त है बदलाव का तथा हमें जरनैल सिंह को जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करना है ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और भाजपा के कुशासन से छुटकारा दिलवाने में हमारी भी भागीदारी हो। अपने संबोधन में जरनैल सिंह ने दिए गए मान सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद वो क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्रमुखता से करवाने का काम करेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि 5 अक्तूबर को मतदान के दिन कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथ के निशान के सामने का बटन दबाकर उन्हें विधानसभा में भेजने का काम करें।

उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिए मान सम्मान को दोगुना करके लौटाने का काम करुंगा। इस अवसर मंच संचालन सतपाल बाज़ीगर ने किया। इस अवसर पर  दर्शन संधू, महिंद्र वधवा, सुरेश पंघाल, हरजितेंद्र सिंह जिंदी, अंग्रेज बाज़ीगर, सूबा जोहल, रामकिशन नंबरदार, सुरजीत नंबरदार, दविंदर सरपंच, त्रिलोक नंबरदार, रघुबीर नंबरदार, धर्मपाल कंबोज, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश भारती, काली राम बाज़ीगर, रामस्वरुप बाजीगर, जीता बाज़ीगर, जग्गा संधू, गुरादित्ता बाजीगर, गुरदेव बाजीगर, गुरजीत नखाटिया, बलदेव माजरा, विक्की बाज़ीगर, बबलू बाजीगर, हरदीप सिंह आजाद, जगतपाल शर्मा, पूर्व चेयरमैन हरजंत सिंह, पूर्व पार्षद रामकुमार जांगड़ा, सोनी गिल, सुरजीत संधू, हरजीत जोहल, सतीश सैन, काला जोहल, अजय बाज़ीगर, सूबेदार रण सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : सीनियर टेनिस बाल क्रिकेट चैम्यिनशिप में बाल भारती स्कूल की टीम ने मारी बाजी