Fatehabad News :  नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, महिला सहित तीन तस्करों को किए काबू

0
150
Rapid action against drug smugglers, three smugglers including a woman arrested
(Fatehabad News) फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के नेतृत्व में चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत जिला पुलिस नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए जिला फतेहाबाद पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। पहले मामले में सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त के दौरान माता वाली जोहड़ी टोहाना से बलियाला हेड की तरफ जा रही थी। पुलिस टीम जब बलियाला हैड के पास पहुंची तो हैड की तरफ से एक युवक मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक कट्टा लिए आता दिखाई दिया। उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मोटरसाइकिल को वापस मोडऩे की कोशिश करने लगा लेकिन बाइक बंद हो गया। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पाला राम उर्फ राजपाल निवासी रविदास मोहल्ला टोहाना बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक कट्टे में से 6 किलो 150 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरे मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस की टीम ने एसआई बलवान सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव ढाण्ड के पास से सुनील पुत्र जगदीश निवासी ढिंगसरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 930 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ है। तीसरे मामले में एवीटी स्टाफ फतेहाबाद की टीम ने एएसआई भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान एक महिला को कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान के सीकरी निवासी महिला भजनों सीकरी से कचरा डोडा पोस्त लाकर फतेहाबाद में बेचने का काम करती है। आज भी वह डोडा पोस्त बेचने फतेहाबाद आने वाली है और वह धांगड़ के पास उतरकर फतेहाबाद आएगी। इस सूचना पर पुलिस टीम गांव धांगड़ के पास सर्विस रोड पर पहुंच गई। पुलिस को वहां एक महिला वाहन की इंतजार में खड़ी थी। पुलिस को देखकर वह छिपने की कोशिश करने लगी। पुलिस ने महिला भजनो को काबू कर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास 20 किलो कचरा डोडा पोस्त व 1300 रुपये बरामद हुए। इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।