Fatehabad : पीजीआई में जिंदगी से जंग लड़ रही दुष्कर्म की शिकार मासूम
(Fatehabad News) फतेहाबाद। क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म की शिकार हुई तीन साल की बच्ची पीजीआई रोहतक में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। इससे चिंतित जनसंगठनों ने एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक मुकेश बजाज को ज्ञापन सौंपा।
इसमें उन्होंने दरिंदगी के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने, परिवार को सुरक्षा और आर्थिक मदद देने की मांग की।
क्षेत्र के एक गांव में रह रहे उत्तर प्रदेश के मूलवासी मजदूर परिवार की तीन साल की बच्ची को 29 जून को तीन आरोपी घर से उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे खोज रहे परिजनों को यह बच्ची घर से कुछ दूरी पर लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली थी। पीड़ित बच्ची को पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल करवाना पड़ा है। इस केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन तीसरा आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी न होने से लोगों में गुस्सा है। उन्होंने पीड़ित बच्ची का बेहतर इलाज भी करवाने की मांग की। कहा कि सरकार और प्रशासन पॉक्सो एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता करे ताकि वह न्याय मिलने तक लड़ाई लड़ सके।
इन संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड जगतार सिंह, तहसील प्रधान अमर सिंह तलवाड़ा, महिला समिति की जिला प्रधान सुनीता जांडली, खेत मजदूर यूनियन के तहसील प्रधान प्याराराम, चांदीराम पातड़, सीटू नेता हकीम खां के अलावा पंजाब सिंह, होशियार दीन, कर्मवीर सहित कई नागरिक शामिल रहे।
नशाखोरी ने बढ़ाए अपराध
इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि नशाखोरी बढ़ती जा रही है। इसी कारण बढ़ रहे अपराध से घिनौनी घटनाएं हो रहीं हैं। उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।