(Fatehabad News) टोहाना। भूना रोड़ स्थित सेंट जोसफ़ इंटरनेशनल स्कूल में रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए स्कूल प्राचार्या मारियालीन लूईस ने कहा कि रक्षाबंधन का अर्थ है ‘सुरक्षा का बंधन’ रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी यानी रक्षा सूत्र बांधतीहैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को सुरक्षा और मदद प्रदान करने का वचन देते हैं।
उन्होंने बताया कि एक बार भगवान श्रीकृष्ण की अंगुली में चोट लगी और खून निकलने लगा। इसे देख द्रौपदी से रहा नहीं गया और उन्होंने अपने पल्लू का कुछ भाग फाड़कर श्रीकृष्ण की अंगुली पर बांध दिया। श्रीकृष्ण ने द्रोपदी को अपनी बहन माना और उनकी रक्षा का वचन दिया। इसके बाद ही रक्षाबंधन की शुरूआत हुई। उप प्राचार्या कुलदीप कौर ने बताया कि राखी बनाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने सुंदर-सुंदर राखिया बनाई तथा अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।