(Fatehabad News ) फतेहाबाद। सतीश कॉलोनी स्थित अपेक्स कान्वेंट स्कूल में पिछले कई दिनों से जश्न मनाने का सिलसिला लगातार जारी है | चाहे जश्ने आजादी हो, टेलेंट हंट , रक्षाबंधन या किसी ओर पर्व की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक तो प्रत्येक आयोजन में देखने को मिलती ही है |
अपेक्स कान्वेंट में मनाए गए इन कार्यक्रमों में जहां एक ओर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया , वहीं दूसरी ओर बच्चों ने अपनी रचनात्मक कला का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की रुचि को मध्यनजर रखते हुए तीन वर्ग निर्धारित किए गए। पहले वर्ग में नृत्य, एक्टिंग, वोकल म्यूजिक और इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, दूसरे वर्ग में पोस्टर मेकिंग, स्केच मेकिंग, टैटू मेकिंग तथा तीसरे वर्ग में राखी मेकिंग में थाली डेकोरेशन, लुंबी मेकिंग, राखी मेकिंग तथा गिफ़्ट पेकिंग मुख्य विषय रहे। बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार अपनी पसंदीदा कला का चयन कर उसमें भाग लिया और अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रत्येक वर्ग में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय रेंक प्रदान किया गया। स्कूल प्राचार्य उमंग कक्कड़ ने अपने संदेश में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके हुनर की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा सबको अपने भीतर देशभक्ति का जज्बा रखने , नई प्रतिभाएं खोजने तथा भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार को प्रेम, सौहार्द, शांति व पवित्रता से मनाने की भी सीख दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अमित मक्कड़ ने उपस्थित दर्शकगण को पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी।