Fatehabad News : मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर ‘राखी बनाओ’ एवं ‘कार्ड मेकिंग ‘प्रतियोगिता का आयोजन

0
149
'Rakhi Banao' competition on the occasion of Rakshabandhan in Mother India Convent School

Fatehabad News रतिया। मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल रतिया की प्रांगण में रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के अवसर पर ‘राखी बनाओ’ तथा ‘कार्ड मेकिंग ‘प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखी बनाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर राखियां बनाई तथा भाइयों ने बहनों के लिए शुभकामना संदेश कार्ड बनाए। विद्यालय के सभी छात्रों ने दोनों प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा विशेष रूप से छोटे बालकों ने अनेक सुंदर-सुंदर राखियां बनाई ,वहीं वरिष्ठ छात्र कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता के आकर्षण का केंद्र रहे।

 

दोनों ही प्रतियोगिताओं का अवलोकन विद्यालय चेयरपर्सन कनुप्रिया खुराना तथा विद्यालय उप प्राचार्य साक्षी बत्रा द्वारा किया गया तथा उन्होंने अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित भी किया। विद्यालय प्राचार्य श्री लोकेश खुराना ने बताया कि हर त्यौहार पर छात्रों के ऐसे आयोजन जरूरी होते हैं क्योंकि इन्हीं आयोजनों के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को सहेज कर तथा संभाल कर तो रखते ही हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में सृजनात्मक का विकास भी होता रहता है ।जो कि बाल विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ।विद्यालय प्रबंधक बसंत लाल बत्रा ने रक्षाबंधन के त्योहार पर सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी।